अब इसी राह पर एश्वर्या राय भी निकल चुकी हैं। उनकी फिल्म “जज्बा” की रिलीज डेट नजदीक है। यही कारण है कि ऎश्वर्या राय बच्चन अपनी कमबैक मूवी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऎश अब इस फिल्म से सिंगिंग डेब्यू भी कर रही हैं।
ऎश ने हाल ही फिल्म के सॉन्ग “बंदेया…” को फिर से अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर रही हैं। हाल ही ऎश ने सॉन्ग की रिकॉर्डिग से पहले इसकी रिहर्सल की। गौरतलब है कि संजय गुप्ता की यह फिल्म नौ अक्टूबर को रिलीज हो रही है।