scriptसलमान खान के बाद अब ऎश्वर्या करेंगी सिंगिंग डेब्यू | After Salman, Aishwarya Rai Debut as a Playback Singer | Patrika News
बॉलीवुड

सलमान खान के बाद अब ऎश्वर्या करेंगी सिंगिंग डेब्यू

सलमान के बाद अब ऐश्वर्या भी अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं इसलिए वे भी सिंगिंग में डेब्यू करने जा रही हैं

aishwarya

aishwarya

मुंबई। इन दिनों एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक सभी में खुद को शामिल रखते हैं। हाल ही में सलमान ने भी कुछ ऐसा ही किया उन्होंने अपने प्रोडक्शन की फिल्म “हीरो” को हिट कराने के लिए फिल्म में गाने से लेकर प्रमोशन तक सब में जुड़े रहे।

अब इसी राह पर एश्वर्या राय भी निकल चुकी हैं। उनकी फिल्म “जज्बा” की रिलीज डेट नजदीक है। यही कारण है कि ऎश्वर्या राय बच्चन अपनी कमबैक मूवी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऎश अब इस फिल्म से सिंगिंग डेब्यू भी कर रही हैं।


ऎश ने हाल ही फिल्म के सॉन्ग “बंदेया…” को फिर से अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर रही हैं। हाल ही ऎश ने सॉन्ग की रिकॉर्डिग से पहले इसकी रिहर्सल की। गौरतलब है कि संजय गुप्ता की यह फिल्म नौ अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान खान के बाद अब ऎश्वर्या करेंगी सिंगिंग डेब्यू

ट्रेंडिंग वीडियो