डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) पिछले साल से ही रामायण फिल्म पर काम कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था। हालांकि दर्शकों का रामायण का उत्साह देखने के बाद दंगल डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद नितिश तिवारी ने हाल ही में दी है। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी और भी कई बातें साझा की हैं।
वीडियो कॉलिंग के जरिए हो रहा काम
दरअसल, नितिश तिवारी इस प्रोजेक्ट पर पहले से ही विचार कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के बीच इस पर काम आगे नहीं बढ़ पाया था हालांकि अब इस समय को बढ़ता देख उन्होंने अपने घर से ही रामायण पर काम शुरू कर दिया है। वो अपनी टीम के वीडियो कॉलिंग के जरिए इसपर काम कर रहे हैं। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में नितिश ने बताया- जैसे ही मुझे लगा कि लॉकडाउन अभी काफी वक्त तक रहेगा तो मैंने मेरे राइटर्स के साथ घर से ही इसपर काम शुरू कर दिया। हम अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
ऋतिक और दीपिका की कास्टिंग पर क्या बोले नितिश?
नितिश ने ये भी बताया कि रामायण पर फिल्म बनाने में कुल खर्च 400 करोड़ का होगा और तीन भागों में बनाई जाएगी। इसके अलावा इस प्रोजेक्ट से अल्लु अर्जुन और नमिल मल्होत्रा भी प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हुए हैं। वहीं रामायण को लेकर ऐसी खबरे भी आईं थी कि राम और सीता का रोल ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) करेंगे। जिसपर नितिश ने कहा कि उन दोनों के साथ तो हर कोई काम करना चाहता है लेकिन अभी फिलहाल ये सच नहीं है।