script7 साल बाद टीवी पर लौट रही हैं नीना गुप्ता, 49 साल की उम्र में रचाई थी शादी | after 7 years actress neena gupta coming back in negative role | Patrika News
बॉलीवुड

7 साल बाद टीवी पर लौट रही हैं नीना गुप्ता, 49 साल की उम्र में रचाई थी शादी

नीना की यह वापसी एक निगेटिव किरदार के साथ होगी। चर्चा है कि वह महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरण’ में दिखाई देंगी

Jul 02, 2018 / 06:29 pm

Amit Singh

neena gupta

neena gupta

अभिनेत्री नीना गुप्ता 7 साल बाद टीवी पर वापसी करने वाली हैं। नीना की यह वापसी एक निगेटिव किरदार के साथ होगी। चर्चा है कि वह महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरण’ में दिखाई देंगी। हाल ही में शो ने 10 साल का गैप लिया है। शो के मुख्य कलाकार अवनि और नील का मेकओवर भी हुआ है।

 

neena gupta

शो में Twist लाएगी नीना की एंट्री
शो में नीना का कैरेक्टर अवनि को एक्सीडेंट से बचाता दिखेगा, लेकिन वो ही उनकी जिंदगी में कड़वाहट घोलती नजर आएंगी। उनकी एंट्री शो में मेजट ट्विस्ट लाएंगी। लीप के बाद अवनि और नील की जिंदगी में बहुत बदलाव आया है। अवनि मरी नहीं हैं और अपने परिवार की सुरक्षा और खुशी के लिए परिवार से दूर रहने की ठानी है।

49 साल की उम्र में रचाई शादी
लेकिन नीना को खबरों में जगह तब मिली जब उनका अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से शुरू हुआ और उसके बाद वह बिना शादी के एक बेटी की मां बनीं। बताया जाता है कि जब रिचर्ड्स नीना से मिले उस समय वो दो बच्चों के पिता थे लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे। लेकिन पत्नी से अलग होने के बावजूद भी उन्होंने नीना से शादी नहीं की। बेटी की परवर‍िश करने के लिए नीना ने शादी नहीं की थी लेकिन 49 साल की उम्र में उन्हें अपने जीवनसाथी के रूप में विवेक मेहरा मिले और दोनों 2008 में शादी कर ली।

 

neena gupta

कॅरियर
नीना गुप्ता करीब 4 दशक से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। 1980 में वो गुलजार की ‘मिर्जा गालिब’, श्याम बेनेगल की ‘भारत एक खोज’ में नजर आई थीं। समय के अनुसार वो बदलती गईं और 1990 में अलग तरह के रोल में नजर आने लगी थीं। उस दौरान उन्होंने ‘दर्द’, ‘गुमराह’ और ‘सांस’ जैसे सीरियल किया था। साथ ही उन्होंने ‘चिट्टी’, ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं’, ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘लेडीज स्पेशल’ जैसे सीरियलों में काम किया था।नीना रिएलिटी शो ‘कमजोर कड़ी कौन’ को होस्ट भी किया था। उन्होंने Alt Balaji की वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर है’ को लिखा भी है। इस वेब सीरीज में रोनित रॉय, गुरदीप कोहली और मोना सिंह हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 7 साल बाद टीवी पर लौट रही हैं नीना गुप्ता, 49 साल की उम्र में रचाई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो