Kangana Ranaut पर लगा चोरी का आरोप, लेखक बोले- मेरी कहानी चुराकर किया शोषण
अदनानी सामी ने जवाब में लिखा- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद, पागल दिखने से बेहतर होता है कि जब आपको ज्यादा कुछ पता ना हो तो कुछ बोलने के फिजूल बोलने के बजाय चुप रहो।
इसके बाद अदनान ने लता मंगेशकर की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके साथ आशा भोसले और नूर जहां नजर आ रही थीं। उन्होंने इसपर कैप्शन लिखा- क्या आईकॉनिक और हिस्टॉरिक फोटो है। लता मंगेशकर, नूर जहां और आशा भोसले।
राहुल वैद्द की आवाज सुनने पहुंची थी श्रीदेवी, ये गाना सुनकर हो गई थीं फिदा
लता मंगेशकर के लिए नफरत भरे कमेंट लिखने वालों के खिलाफ विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्वीट किया और कहा- सरस्वती में यकीन करने का मेरा कारण लता मंगेशकर ही हैं। बुराई में विश्वास करने का कारण मेरा उनके हेटर्स की वजह से है। लता मंगेशकर के फैंस अदनान सामी और विवेक की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने ट्रोलर्स को सुर कोकिला के बचाव में अच्छी लताड़ लगाई।