सिंगर अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दिवंगत एक्टर अजीत खान की एक फोटो वाला मीम शेयर (Adnan Sami shared bollywood meme) किया है । इस फोटो पर लिखा है- मोना डार्लिंग, तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि हमारी शर्ट पर चाय गिर गई है। अब वह टी-शर्ट बन हो चुकी है। अदनान ने इसे शेयर करते हुए लिखा- अजीत जी बहुत कूल व्यक्ति थे। इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने अदनान को मेजर कहकर पुकारा (Troller called Adnan Sami Pakistani spy)। जिसे जासूस कहा जाता है। ये ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान से होने की खबर है। उसने लिखा- हाय मेजर, पहले साथ देने के लिए शुक्रिया लेकिन अब क्या… सीक्रेट लगता है। अदनान ने इस यूजर को करारा जवाब देते हुए लिखा- टाई पहनने से अकल घुटनों से ऊपर नहीं आती बेटा। घुन के ऊपर वरक लगा दो तो वह फिर भी घुन ही रहती है, समझे। अगला।
उसके बाद अदनान ने एक और यूजर ने मजा (Adnan took class of troller) चखाते हुए कहा- बेटा तू सजेस्ट न कर। उसके लिए अकल चाहिए है जो तेरे डीएनए में नहीं है। और हां, डीएनए गूगल कर लेना। अब खूटे पर चढ़ और दफा होजा। अगला। बता दें कि अदनान को ट्रोल करने में ज्यादातर यूजर्स पाकिस्तान से थे इसीलिए इस तरह के कमेंट कर रहे थे।