विभीषण की पत्नी का सीन वायरल
फिल्म आदिपुरुष में एक सीन है, जिसमे विभीषण की पत्नी को नहाकर कपड़े बदलते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इस सीन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें विभीषण की पत्नी कपड़े बदलती नज़र आ रही हैं। रामायण पर आधारित एक फिल्म फिल्म आदिपुरुष में लोग इसे देखकर हैरान भी हैं और बहुत नाराज भी।
फिल्म में ये सीन उस वक्त का है, जब विभीषण और उनकी पत्नी युद्धभूमि में श्रीराम की मदद के लिए आते हैं। यहां राम उन्हें रहने के लिए एक टेंट देते हैं। ये सीन उसी टेंट का है, जहां विभीषण अपनी पत्नी को बता रहे होते हैं कि श्रीराम किस तरह अयोध्या का राज त्याग कर वनवास पहुंचे थे।
फिल्म के मेकर्स पर अश्लीलता फैलाने का आरोप
आदिपुरुष फिल्म में ऐसे सीन की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन डायरेक्टर ने इसे शामिल कर लिया। अब इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा उतार रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “विश्वास नहीं होता, हनुमान जी को थियेटर में बैठाकर ये दिखाया जा रहा है..” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- “ये सीन कामसूत्र का नहीं, बल्कि आदिपुरुष का है..” लोग फिल्म के मेकर्स पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।