प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि 86.75 करोड़ भारत में रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की, जिसमें 65.25 करोड़ भारत में हुआ कलेक्शन था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 69.1 करोड़ की कमाई भारत में की है।
इसके बाद फिल्म ने शुरुआती आंकड़ों के अनुसार चौथे दिन केवल 20 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में कमाई की बात करें तो 241.10 करोड़ फिल्म कमा चुकी है। हालांकि दुनिया भर में फिल्म का आंकड़ा 300 करोड़ पार हो चुका है।
गौरतलब है कि आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। जबकि डायलॉग मनोज मुंतशर ने लिखे हैं। वहीं फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, देवदत्त नागे लीड रोल में दिख रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर फिल्म को समीक्षक ही नहीं फैंस भी नापसंद करते हुए और ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं।