आदिल के बाद राखी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन सभी आरोपों का उन्होंने जवाब दिया। जो आदिल ने उन पर लगाए थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने कहा कि आदिल ने मुझे जबरदस्ती मुस्लिम धर्म कुबूल करवाया, कपड़े फाड़े और खूब मारा।
ऐसे हुई थी आदिल से मुलाकात
राखी और आदिल एक दूसरे से कैसे मिले ये भी बताया। राखी ने कहा, “शैली के जरिए मैं आदिल से मिली थी। आदिल का सेकेंड हैंड कारों का छोटा सा बिजनेस था। मुझे कार खरीदनी थी तो उसने कहा कि मैसूर आ जाओ। अपने भाई के साथ मैं वहां पर गई। मेरे भाई ने उससे वहां पर दो कमरे बुक करने को कहा।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इसके बाद वहां आदिल अचानक मेरे कमरे में घुस गया, और मेरे कपड़े फाड़ने में उसे करीबन तीन घंटे लग गए। अगले दिन आदिल ने मुझसे कहा कि तुम परेशान ना हो मैं तुमसे शादी करूंगा। ये सुनकर मेरा दिल पिघल गया।”
गोवा में की शादी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी ने कहा, “इसके बाद दो मौलानाओं ने हमारी शादी गोवा में करवाई, लेकिन जब मैंने आदिल से शादी का सर्टिफिकेट मांगा तो उन्होंने मुझसे ये कहकर इनकार कर दिया कि मेरे पास तो गवाह ही नहीं है। आदिल ने मुझे शादी के 8 महीने तक बुरी तरह पीटता रहा। जब मैंने बिग बॉस मराठी छोड़ा तो मैं प्रेग्नेंट थी। जब मुझे आदिल की गर्लफ्रेंड की सच्चाई के बारे में पता चला तो मिसकैरेज हो गया।”