बॉलीवुड

‘कंगना ने मुझपर काला जादू किया, मुझे गंजा किया, रोज बुरी तरह मारती और…’- इस एक्टर ने बयां किया था दर्द, आज जी रहा ऐसी जिंदगी

एक्टर ने कहा था कि कंगना उनके साथ मारपीट करती थीं।

Jan 13, 2020 / 05:00 pm

Riya Jain

‘कंगना ने मुझपर काला जादू किया, मुझे गंजा किया, रोज बुरी तरह मारती और…’- इस एक्टर ने बयां किया था दर्द, आज जी रहा ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर अध्ययन सुमन ( Adhyayan Suman ) का आज जन्मदिन है। फिल्म ‘राज: द मिस्ट्री कंटीन्यूस’ से अचानक हिट हुए स्टार अध्ययन मशहूर कॅामेडियन शेखर सुमन ( shekhar suman ) के बेटे हैं। उन्होंने साल 2008 में फिल्म ‘हाल-ए-दिल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अध्ययन का कॅरियर तो खासा नहीं चला लेकिन वह पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में आए।

एक साल एक्टर ने कंगना रनौत ( kangana ranaut ) को डेट किया। लेकिन 2010 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अध्ययन ने कहा था कि कंगना उनके साथ मारपीट करती थीं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि फिल्मफेयर नाइट से पहले कंगना ने उन्हें गंजा भी करवा दिया था, जिससे वह अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बन सके।

 

'कंगना ने मुझपर काला जादू किया, मुझे गंजा किया, रोज बुरी तरह मारती और...'- इस एक्टर ने बयां किया था दर्द, आज जी रहा ऐसी जिंदगी
अध्ययन ने बताया था कि ऋतिक रोशन की बर्थडे पार्टी से आते हुए कंगना रनौत ने मेरे मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा था। उनका थप्पड़ इतना तेज था कि मेरी आंखों से आंसू आ गए थे। कार में बैठने के बाद उसने मुझे और मारा। यहां तक कि उन्होंने मुझपर घर पहुंचने के बाद सैंडिल भी फेंक कर मारी।’
'कंगना ने मुझपर काला जादू किया, मुझे गंजा किया, रोज बुरी तरह मारती और...'- इस एक्टर ने बयां किया था दर्द, आज जी रहा ऐसी जिंदगी

अध्ययन ने कंगना पर काला जादू तक करवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, ‘कंगना मुझे ज्योतिषी के पास ले गई थीं। वहां मुझे मंत्र पढ़ने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया। बाद में मुझे टैरो कार्ड रीडर ने बताया था कि मैं किसी पहाड़ी लड़की के जादू के असर में हूं।’

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कंगना ने मुझपर काला जादू किया, मुझे गंजा किया, रोज बुरी तरह मारती और…’- इस एक्टर ने बयां किया था दर्द, आज जी रहा ऐसी जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.