बॉलीवुड

घर के अंदर कैद अभिनेत्री शिल्पा करने लगी अजीबो गरीब हरकतें,ऐसा करते देख हर कोई हुआ हैरान!

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो हो रहा है वायरल
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )के टीकटॉक वीडियो पर उनका खास अदाज देखने को मिल जाता है।

Mar 24, 2020 / 08:00 am

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )इन दिनों काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया से दूर रह रही है लेकिन इसके बावजूद भी वो आज भी फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है टीवी के छोटे पर्दे पर उनके शोज हमेशा आते रहते है। लेकिन इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टीव रहती हैं। कभी वो अपनी एक्सरसाइज़ के वीडियोज़ और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो फिर टीकटॉक वीडियो पर उनका खास अंदाज देखने को मिल जाता है।

इन दिनों कोरोना के कहर से बचने के लिये देश की जनता घर के अंदर कैद होकर रह रही है फिर चाहे बॉलीवुड की हस्तियां ही क्यों ना हो, उन्ही में से एक शिल्पा भी अपने घर के अंदर कैद है। उन्होनें अपने अकेलेपन की बोरियत को दूर करने के ले एक वीडियो पोस्ट किया है जिसे देख आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएगे। इस वीडियो में शिल्पा अजीबो गरीब हरकते करते नजर रही है।

इससे पहले भी उन्होने एक वीडियो ऐसा डाला था जिसमें वो जूता खाते नजर आ रही है। उनको जूता खाते देख एक बार तो फैंस भी हैरान हो गए थे लेकिन वो जूता वाकई खाने वाला था। शिल्पा ने इस वीडियो को पोस्ट करके कैप्शन में भी लिखा है, ‘जूता खाओगे? एक खास संडे खास शेप वाले चॉकलेट के साथ। #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / घर के अंदर कैद अभिनेत्री शिल्पा करने लगी अजीबो गरीब हरकतें,ऐसा करते देख हर कोई हुआ हैरान!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.