scriptइस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम, वजह जान कहेंगे ये तो पागलपन है | Actress Sargun Mehta vowed not to meet Shahrukh Khan because she wanted to share screen with him | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम, वजह जान कहेंगे ये तो पागलपन है

इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए कसम खाई है। उन्होंने ये कसम क्यों खाई है ये जानकर आप कहेंगे ये तो पागलपन है। आइए जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस क्यों खाई है कसम?

Feb 27, 2024 / 06:08 pm

Suvesh Shukla

Actress Sargun Mehta vowed not to meet Shahrukh Khan because she wanted to share screen with him

इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाखों फैंस उनसे मिलने का सपना देखते हैं। इसमें शोबिज इंडस्ट्री के लोग भी शामिल है। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसने शाहरुख खान के लिए कसम खा ली और कसम खाने की वजह जानकर आप कहेंगे ये तो पागलपन है। बता दें कि इस एक्ट्रेस के पास शाहरुख खान से मिलने के एक नहीं दो मौके थे फिर भी इस एक्ट्रेस ने मिलने से मना कर दिया आइए जानते हैं वो एक्ट्रेस कौन हैं और उसने ऐसा क्यों किया?

एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से ना मिलने की कसम खाई है, इस पंजाबी एक्ट्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो चाहती थी कि शाहरुख खान उसके साथ स्क्रिन शेयर करें। बता दें कि इसी वजह से उन्होंने यह सपना पूरा होने तक उनसे न मिलने की कसम खाई है।
यह भी पढ़ें

दीपिका से आलिया तक अपना रहीं ये हेयरस्टाइल, आप भी ट्राई कर दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत


शाहरुख खान से ना मिलने की कसम खाने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पंजाबी अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एफएम कनाडा से बातचीत में कहा कि ”मुझे कई बार शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। शाहरुख सर ने मेरे पति रवि दुबे के साथ एक शो में दो-तीन बार शूटिंग की है। रवि ने एक दिन घर पर बताया कि “कल शाहरुख खान मेरे सेट पर आ रहे हैं,” लेकिन मैं नहीं गई। जब उनकी फिल्म दिलवाले रिलीज होने वाली थी तो वह दूसरी बार रवि के शो जमाई राजा के सेट पर आए। मैं तब भी नहीं गई।”

सरगुन ने खुलासा किया कि वह शाहरुख से नहीं मिलीं, लेकिन सुपरस्टार ने भविष्य में उनके साथ काम करने का वादा करते हुए उनके लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उनके पति रवि ने शाहरुख सर से कहा, ‘मेरी पत्नी आपसे प्यार करती है लेकिन वह आपसे तब तक नहीं मिलेगी जब तक आप उसके साथ काम नहीं करेंगे।’
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें Bollywood Latest News

मेरे पास रवि का रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो है जिसमें शाहरुख सर ने कहा, ‘मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा और आशा करता हूं कि यह आपके लिए सच हो।’ मेरे पास वह वीडियो है और जब भी मैं उनके साथ काम करूंगी, तो इस वीडियो के साथ उस प्रोजेक्ट के बारे में अनाउंस करुंगी। यह मेरी अभिव्यक्ति का पागलपन है। उन्होंने कहा कि कुछ सपने ऐसे होते हैं जो आपको तभी अच्छे लगते हैं जब वे पूरे हो जाएं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान के लिए खाई कसम, वजह जान कहेंगे ये तो पागलपन है

ट्रेंडिंग वीडियो