एक्ट्रेस ने शाहरुख खान से ना मिलने की कसम खाई है, इस पंजाबी एक्ट्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो चाहती थी कि शाहरुख खान उसके साथ स्क्रिन शेयर करें। बता दें कि इसी वजह से उन्होंने यह सपना पूरा होने तक उनसे न मिलने की कसम खाई है।
दीपिका से आलिया तक अपना रहीं ये हेयरस्टाइल, आप भी ट्राई कर दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत
शाहरुख खान से ना मिलने की कसम खाने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पंजाबी अभिनेत्री सरगुन मेहता (Sargun Mehta) हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने एफएम कनाडा से बातचीत में कहा कि ”मुझे कई बार शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला। शाहरुख सर ने मेरे पति रवि दुबे के साथ एक शो में दो-तीन बार शूटिंग की है। रवि ने एक दिन घर पर बताया कि “कल शाहरुख खान मेरे सेट पर आ रहे हैं,” लेकिन मैं नहीं गई। जब उनकी फिल्म दिलवाले रिलीज होने वाली थी तो वह दूसरी बार रवि के शो जमाई राजा के सेट पर आए। मैं तब भी नहीं गई।”
सरगुन ने खुलासा किया कि वह शाहरुख से नहीं मिलीं, लेकिन सुपरस्टार ने भविष्य में उनके साथ काम करने का वादा करते हुए उनके लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया। उनके पति रवि ने शाहरुख सर से कहा, ‘मेरी पत्नी आपसे प्यार करती है लेकिन वह आपसे तब तक नहीं मिलेगी जब तक आप उसके साथ काम नहीं करेंगे।’