बॉलीवुड

मंदिर के बाहर सारा अली खान से बच्चे ने मांगे पैसे, एक्ट्रेस ने की मदद और जीत लिया लोगों का दिल

सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तो बेहद ही कम समय में वो सभी की चहेती बन गई हैं। उनके साधारण व्यक्तित्व के सभी दीवाने हैं। सारा की आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

Jan 13, 2020 / 04:05 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्‍ली: सैफ अली खान के दोनों बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और तैमूर अली खान में न जाने कौन सा जादू है कि दोनों को ही लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता है। बात करें सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तो बेहद ही कम समय में वो सभी की चहेती बन गई हैं। उनके साधारण व्यक्तित्व के सभी दीवाने हैं। सारा की आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रहती है। एक बार फिर एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सारा से मंदिर के बाहर एक बच्चा पैसा मांग रहा है, जिसपर एक्ट्रेस ने उसकी मदद की है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने वायरल वीडियो में जूहू के मुक्तेश्वर मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं। सारा मंदिर के बाहर आकर अपनी कार में बैठती हैं तो एक बच्चा उनसे पैसे मांग रहा होता है। इसपर एक्ट्रेस अपनी कार में से ही किसी से पैसे मांगकर उस शख्स की मदद की। सारा का ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। साथ ही लोग सारा की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सारा व्हाइट कलर का सफेद सूट पहने नजर आईं। साथ ही वो काफी सिम्पल और सुंदर भी लग रही थीं।
बात करें सारा की फिल्मों की तो वो जल्द ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ ‘लव आजकल 2′ में नजर आने वाली हैं। दोनों की ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आजकल’ का सीक्वल है। इसके बाद सारा की जोड़ी वरुण धवन के साथ पर्दे पर आने के लिए तैयार है। सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मंदिर के बाहर सारा अली खान से बच्चे ने मांगे पैसे, एक्ट्रेस ने की मदद और जीत लिया लोगों का दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.