सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने वायरल वीडियो में जूहू के मुक्तेश्वर मंदिर के बाहर नजर आ रही हैं। सारा मंदिर के बाहर आकर अपनी कार में बैठती हैं तो एक बच्चा उनसे पैसे मांग रहा होता है। इसपर एक्ट्रेस अपनी कार में से ही किसी से पैसे मांगकर उस शख्स की मदद की। सारा का ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। साथ ही लोग सारा की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में सारा व्हाइट कलर का सफेद सूट पहने नजर आईं। साथ ही वो काफी सिम्पल और सुंदर भी लग रही थीं।
बात करें सारा की फिल्मों की तो वो जल्द ही कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ ‘लव आजकल 2′ में नजर आने वाली हैं। दोनों की ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की लव आजकल’ का सीक्वल है। इसके बाद सारा की जोड़ी वरुण धवन के साथ पर्दे पर आने के लिए तैयार है। सारा अली खान जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आएंगी।