लॉकडाउन के दौरान ऋचा चड्ढा कुकिंग से लेकर न्यूज की पैरोडी सीरीज बनाकर प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि लॉकडाउन की शुरुआत में वे उदास हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के पहले सप्ताह में, मैं इस घातक वायरस के कारण हुई लोगों की मौत और परेशान हुए लोगों को देखकर उदास हो गई थी। यह मुझे तनाव दे रहा था।’
‘मैंने इसके बारे में कुछ करने का फैसला किया। वंचितों के लिए मेरा दान करना जारी है, इसके अलावा मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी, जिससे लोग मुस्कुराएं। इसलिए पैरोडी बनाई। मैं इस बीमारी और इसके प्रभाव का मजाक नहीं उड़ा रही हूं। बस मैं यह बताना चाहती हूं कि कई बार इन स्थितियों में, कभी-कभी विचित्र समाचार भी हो सकते हैं जो आपको चकित कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, वास्तविकता और सच्चाई के लिए यहां खबरें हैं लेकिन मैं व्यंग्य करना चाहती थी जो इस समय में हमारी सामूहिक स्पिरिट को जगाएगा। ऋचा ने कोरोनावायरस महामारी के चलते अभिनेता अली फजल के साथ अपनी शादी को 6 महीने के लिए टाल दिया है। वे अप्रैल में विवाह के बंधन में बंधने वाले थे।