scriptलॉकडाउन की वजह से टल गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, अब किया बड़ा खुलासा, यकीन नहीं होगा.. | Actress Richa Chadha Reveals she was upset when lockdown start | Patrika News
बॉलीवुड

लॉकडाउन की वजह से टल गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, अब किया बड़ा खुलासा, यकीन नहीं होगा..

उन्होंने कहा, वास्तविकता और सच्चाई के लिए यहां खबरें हैं लेकिन

Apr 08, 2020 / 01:33 pm

Mahendra Yadav

richa Chadha

richa Chadha

लॉकडाउन के दौरान ऋचा चड्ढा कुकिंग से लेकर न्यूज की पैरोडी सीरीज बनाकर प्रशंसकों का मनोरंजन कर रही हैं। हालांकि लॉकडाउन की शुरुआत में वे उदास हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन के पहले सप्ताह में, मैं इस घातक वायरस के कारण हुई लोगों की मौत और परेशान हुए लोगों को देखकर उदास हो गई थी। यह मुझे तनाव दे रहा था।’
लॉकडाउन की वजह से टल गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, अब ​किया बड़ा खुलासा, यकीन नहीं होगा..
‘मैंने इसके बारे में कुछ करने का फैसला किया। वंचितों के लिए मेरा दान करना जारी है, इसके अलावा मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी, जिससे लोग मुस्कुराएं। इसलिए पैरोडी बनाई। मैं इस बीमारी और इसके प्रभाव का मजाक नहीं उड़ा रही हूं। बस मैं यह बताना चाहती हूं कि कई बार इन स्थितियों में, कभी-कभी विचित्र समाचार भी हो सकते हैं जो आपको चकित कर सकते हैं।’
लॉकडाउन की वजह से टल गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, अब ​किया बड़ा खुलासा, यकीन नहीं होगा..
उन्होंने कहा, वास्तविकता और सच्चाई के लिए यहां खबरें हैं लेकिन मैं व्यंग्य करना चाहती थी जो इस समय में हमारी सामूहिक स्पिरिट को जगाएगा। ऋचा ने कोरोनावायरस महामारी के चलते अभिनेता अली फजल के साथ अपनी शादी को 6 महीने के लिए टाल दिया है। वे अप्रैल में विवाह के बंधन में बंधने वाले थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / लॉकडाउन की वजह से टल गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, अब किया बड़ा खुलासा, यकीन नहीं होगा..

ट्रेंडिंग वीडियो