scriptSushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-‘सच बोलने पर कहा जाता है पागल’ | Actress Raveena Tandon Reveal Industry Black Truth On Sushant Death | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-‘सच बोलने पर कहा जाता है पागल’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत पर बोलीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ( Raveena Tandon )
ट्वीट कर कहा नहीं झेल पाया इंडस्ट्री की सच्चाई
रवीना के खिलाफ भी हुई गंदी राजनीति ( Bad politics in industry )

Jun 16, 2020 / 03:34 pm

Shweta Dhobhal

Raveena Tandon Tweet On Sushant Singh Rajput

Raveena Tandon Tweet On Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक सफल अभिनेता का इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देना सबकी समझ से बाहर है। लेकिन अभिनेत्री कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शेखर कपूर ( Shekar Kapur) के बयानों ने सुशांत के सुसाइड को मर्डर ( Sushant Murder ) में बदला दिया। वहीं दसूरी ओर के के आर ( KKR Tweet ) के ट्वीट में शामिल बड़े लोगों ने तो सुशांत के डिप्रेशन ( Sushant Depression ) की असली वजह सामने ला खड़ी की। जिसे सुन बॉलीवुड के प्रति लोगों का गुस्सा फूटता हुआ नज़र आ रहा है। इस बीच अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon Tweet ) ने भी ट्वीट कर सुशांत की मौत पर इंडस्ट्री की काली सच्चाई को बयां किया है।

https://twitter.com/hashtag/oldwoundsrevisited?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आपको फिल्मों से हटा दिया जाता है। हीरो अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मों में लेते हैं या अपने कुछ लोगों के जरिए किसी के बारे में फेक न्यूज फैलाकर उनका करियर खत्म कर देते हैं। आपको बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है, लेकिन कुछ लोग इसे झेल जाते हैं और कुछ नहीं।’

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1272598746224898050?ref_src=twsrc%5Etfw

रवीना ने दूसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जब आप इनके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो आपको झूठा कह दिया जाता है, पागल कहा जाता है। इस इंडस्ट्री से जुड़कर मैं आभारी हूं, लेकिन यह इंडस्ट्री की सच्चाई है।’

 

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1272600279108800514?ref_src=twsrc%5Etfw

रवीना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा,’ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, ‘इनसाइडर’ जैसा कि मैं या फिर आउटसाइडर। जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया। गंदी राजनीति हर जगह होती है’। ‘

https://twitter.com/TandonRaveena/status/1272601523139170304?ref_src=twsrc%5Etfw
रवीना ने फिर आखिर में लिखा, ‘मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं, लेकिन यह भी सच है कि यहां बहुत प्रेशर होता है। यहां अच्छे लोग भी हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदी पॉलिटिक्स करते हैं। दुनिया ऐसी ही है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant की मौत पर Raveena Tandon ने खोले इंडस्ट्री के काले चिट्ठे, कहा-‘सच बोलने पर कहा जाता है पागल’

ट्रेंडिंग वीडियो