फराज खान की मदद करने पर परिवार ने Salman Khan का जताया आभार, लंबी उम्र की कामना की
अभिनेता फराज खान बंगलूरू के हॉस्पिटल में एडमिट है। फराज खान की हालत को लेकर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने बताया कि उनके इलाज के लिए 14.45 लाख जमा हो गए हैं। फराज की मदद करने के लिए उन्होंने लोगों का शुक्रिया भी अदा किया। साथ ही उन्होंने ऐसे ही मदद करने की गुजारिश भी की है। आपको बता दें पूजा ने ही अभनेता के बीमार होने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वह काफी बुरे समय से गुज़र रहे हैं। साथी ही धन जुटाने की अपील भी की थी। फराज ने पूजा संग फिल्म ‘मेंहदी’ में काम किया था।
दिहाड़ी मजदूरों के बाद 50 महिला वर्कर्स की मदद करेंगे सलमान खान,एक फोन पर भिजवाया सामान
इस पोस्ट के बाद अभिनेता सलमान खान फराज की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने अभिनेता के अस्पताल के सारे बिल चुकाए। वहीं परिवार ने एक फंड-राइजर वेबसाइट के द्वारा लोगों से मदद करने की अपील की है। लोगों अभिनेता की मदद के लिए उनके लिए धनराशि जुटाने में लगे हुए हैं।