लंबे वक्त तक चले इलाज के बाद मनीषा ने कैंसर की जंग जीती थी। हाल ही में मनीषा ने इलाज के दौरान अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में मनीषा हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और फोटो इसमें लगाई है, जिसमें वो पहाड़ों के बीच नजर आ रही हैं। कैंसर के बाद मिली जिंदगी के लिए मनीषा ने खुद को लकी बताया।
मनीषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दूसरे मौके के लिए मैं जिंदगी की हमेशा आभारी रहूंगी। गुड मॉर्निग फ्रेंड्स…यह शानदार जिंदगी है और मौका है मस्त और स्वस्थ जीने का’। मनीषा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है। किसी ने उनको Inspiration कहा तो किसी ने उनको Strong Lady कहा। एक यूजर ने कहा- कर हर मैदान फतेह। मनीषा ने कैंसर पर एक किताब भी लिखी है- ‘Healed: How Cancer Gave Me A New Life’। आपको बता दें कि मनीषा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।