scriptपैपराजी ने करीना को इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए दी मुबारकबाद, करीना ने कहा- ‘तुम लोग अब और परेशान करोगे’ | Actress Kareena Kapoor Khan Debut In Instagram | Patrika News
बॉलीवुड

पैपराजी ने करीना को इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए दी मुबारकबाद, करीना ने कहा- ‘तुम लोग अब और परेशान करोगे’

करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू
पैपराजी ने बेबो की दी बधाई
कुछ ही दिनों में हुए 13 मिलियन फॉलोअर्स

Mar 08, 2020 / 11:08 pm

Shweta Dhobhal

Kareena kapoor khan

Kareena kapoor khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) ने इंस्टाग्राम पर आते ही धमाका कर दिया है। बेबो ने सोशल मीडिया पर आकर अपने फैंस को काफी बड़ा सरप्राइज दिया था। जिसे फैंस काफी चौंके भी थे। लेकिन मात्र कुछ ही दिनों में करीना के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। करीना के सोशल मीडिया पर फैंस के साथ पैपराजी के लोग भी काफी खुश हैं।

इसी बीच करीना का एक वीडियो सामने आया जिसमें में एक शख्स उन्हें विश करते हुए नज़र आ रहा है। करीना इस बात काफी चौंक जाती है, और पूछती हैं किस बात के लिए मुबारकबाद। तो वहां पर मौजूद सभी लोग कहते हैं इंस्टाग्राम। ये सुनकर करीना तुरंत रिएक्शन देते हुए कहती हैं वे कहती हैं कि “ताकि तुम लोग मुझे और ज्यादा परेशान करो।“

angrezi medium

बता दें कि करीना कपूर खान काफी समय से सोशल मीडिया से दूर थी। उनका कहीं भी ऑफिशियल अंकाउट नहीं था। वहीं 6 मार्च को करीना ने सोशल मीडिया पर एंट्री लेकर सभी चौंका दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ ( Angrezi Medium ) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ ( Laal Singh Chadda ) में भी दिखाई देंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पैपराजी ने करीना को इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए दी मुबारकबाद, करीना ने कहा- ‘तुम लोग अब और परेशान करोगे’

ट्रेंडिंग वीडियो