शूटिंग के दौरान Salman Khan को मिली थी डॉगी की मौत की खबर, फार्महाउस पर दफनाकर करने लगे थे काम
अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने महात्मा गांधी की खुशी के लिए प्रधानमंत्री बनने का पद त्याग दिया था। जबकि वह पूरी तरह से उसके योग्य थे। उन्हें लगता था कि नेहरू जी इंग्लिश अच्छी थी। वह यह भी लिखती हैं कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कष्ट नहीं सहा बल्कि लंबे समय से पूरा देश यह कष्ट भुगत रहा है। हमें बेशर्मी के साथ उसे वापस छीनना चाहिए क्योंकि उस पर आधिकारिक तौर पर हमारा हक है।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वह मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कंगना रनौत अपने दूसरे ट्वीट में कहती हैं कि “सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के सच्चे लौह पुरुष है, उन्हें लगता है कि गांधीजी को असल में एक कमजोर दिमाग का आदमी चाहिए था। जो कि नेहरू जी थे। जिसे वह आसानी से कंट्रोल कर सके और पीछे रहकर उसके हाथों से पूरा देश चला सकें। देखा जाए तो यह अच्छा प्लान था, लेकिन गांधी की हत्या के बाद जो कुछ भी हुआ वह एक बड़ी त्रासदी थी।”
महिलाओं के लिए अभिनेता Mukesh Khanna ने दिया विवादित बयान, कहा-‘औरतों के बाहर काम करने से हुआ #Metoo का जन्म’
एक्ट्रेस ने अपने अंतिम ट्वीट में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि “भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जयंती की शुभकामनाएं। पोस्ट में उन्होंने उन्हें अखंड भारत देने की बात कही साथ ही प्रधानमंत्री का पद छोड़कर उनकी लीडरशिप और विजन को ना दिखाने का अफसोस भी जताया। कंगना ने आखिर में कहा कि उन्हें उनके इस फैसले पर बहुत पछतावा है।”