scriptSushant के सुसाइड को लेकर Kangana Ranaut के हाथ लगा सबूत! कहा-‘नाम तब बताऊंगी जब होगी कड़ी जांच’ | Actress Kangana Ranaut New Statement On Sushant Singh Rajput Suicide | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant के सुसाइड को लेकर Kangana Ranaut के हाथ लगा सबूत! कहा-‘नाम तब बताऊंगी जब होगी कड़ी जांच’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) को लेकर फिर आया कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) का बयान
कहा कॉमन फ्रेंड कमल जैन ( Kamal Jain ) संग हुई उनकी बात
कमल ने बताया आखिर क्यों किया सुशांत ने सुसाइड ( Sushant Singh Suicide )

Jun 18, 2020 / 03:33 pm

Shweta Dhobhal

Kangana Ranaut New Statement On Sushant Singh Rajput

Kangana Ranaut New Statement On Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली। 14 जून की दोपहर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। पहले तो इस मामले में कहा जा रहा था कि यह डिप्रेशन ( Depression ) का मामला है। लेकिन इस बीच कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) और शेखर कपूर ( Shekar Kapur ) के बयानों ने सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद से यह सुशांत खुदखुशी ( Sushant Suicide Case ) का मामला अब मर्डर केस बनता जा रहा है। सुशांत की मौत से अब बॉलीवुड ( Bollywood Divide in twp parts ) में दो गुट बन चुके हैं। जहां एक ओर से नेपोटिज्म ( Nepotism ) और आउट साइडर्स ( Out Siders ) को सपोर्ट ना करने की बात कही, तो वहीं दूसरी तरफ से इन सभी आरोप को बेबुनियाद बताया जा रहा है। लेकिन इस बीच एक बार फिर से कंगना का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

Kangana Ranaut And Sushant Singh Rajput

बॉलीवुड में निडर होकर अपनी बात रखने वाली कंगना ने सुशांत ( Kangana Speak About Sushant Death ) के निधन पर अब मुकेश भट्टा ( Mukesh Bhatt ) पर जमकर हमला किया है। दरअसल, सुशांत के देहांत पर मुकेश भट्ट ने कहा था कि ‘वह सुशांत से डेढ़ साल पहले ही नज़र आए थे। उन्हें तभी से इस बात का अंदेशा हो गया था कि वह सुसाइड जैसा कदम उठा लेगें।’ मुकेश भट्ट जो कि इंड्स्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में से एक हैं। अब उन पर कंगना ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह जब इस बारें में बात करती है तो उनके हाथ कांपते हैं उनसे कुछ बोला नहीं जा रहा। कंगना ने कहा कि इस वक्त चीन और भारत के बीच तनाव चल रहा है। बॉर्डर पर कई जवान मारे जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके उनके दिमाग से सुशांत सिंह राजपूत की मौत निकल नहीं रही है।’ कंगना ने कहा- ‘फिल्म प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि सुशांत परवीन बाबी के रास्ते पर जा रहे थे. ऐसी अफवाहें उड़ाई गई कि उन्हें paranoid schizophrenia था।’

कंगना ने अपने बयान में कहा कि मुकेश भट्ट ने कहा था कि सुशांत परवीन बॉबी ( Parveen Babi ) की राह पर चल पड़े हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इंडस्ट्री ने परवीन बॉबी के के साथ क्या किया था? इसी के साथ कंगना ने बताया कि उनकी कुछ समय पहले उनकी बात उनके और सुशांत के म्यूचुएल दोस्त ( Kangana Sushant Mutual Friend ) कमल जैन ( Kamal Jain ) से बात की। जिसमें कमल ने उन्होंने बताया कि ‘सुसाइड करने से पहले उनकी बात सुशांत से हुई थी। वह उनसे बहुत ही अजीब तरह से बात कर रहे थे।’ कमल ने यह भी कहा कि सुशांत ने उन्हें कहा कि ‘वह उनके साथ एक बड़ी फिल्म बना लें।’ कंगना ने बताया कि कमल ने बताया कि ‘सुशांत ने सुसाइड क्यों किया है।’ कंगना ने अपने बयान में कहा कि ‘वह उन सब लोगों के नाम बताएंगी जो इस पूरे मामले में शामिल हैं। लेकिन उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि अगर उनसे खुलकर पूछताछ होगी वह तभी उनके नाम बताएंगी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant के सुसाइड को लेकर Kangana Ranaut के हाथ लगा सबूत! कहा-‘नाम तब बताऊंगी जब होगी कड़ी जांच’

ट्रेंडिंग वीडियो