बॉलीवुड में निडर होकर अपनी बात रखने वाली कंगना ने सुशांत ( Kangana Speak About Sushant Death ) के निधन पर अब मुकेश भट्टा ( Mukesh Bhatt ) पर जमकर हमला किया है। दरअसल, सुशांत के देहांत पर मुकेश भट्ट ने कहा था कि ‘वह सुशांत से डेढ़ साल पहले ही नज़र आए थे। उन्हें तभी से इस बात का अंदेशा हो गया था कि वह सुसाइड जैसा कदम उठा लेगें।’ मुकेश भट्ट जो कि इंड्स्ट्री के जाने-माने निर्देशकों में से एक हैं। अब उन पर कंगना ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘वह जब इस बारें में बात करती है तो उनके हाथ कांपते हैं उनसे कुछ बोला नहीं जा रहा। कंगना ने कहा कि इस वक्त चीन और भारत के बीच तनाव चल रहा है। बॉर्डर पर कई जवान मारे जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके उनके दिमाग से सुशांत सिंह राजपूत की मौत निकल नहीं रही है।’ कंगना ने कहा- ‘फिल्म प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि सुशांत परवीन बाबी के रास्ते पर जा रहे थे. ऐसी अफवाहें उड़ाई गई कि उन्हें paranoid schizophrenia था।’
कंगना ने अपने बयान में कहा कि मुकेश भट्ट ने कहा था कि सुशांत परवीन बॉबी ( Parveen Babi ) की राह पर चल पड़े हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इंडस्ट्री ने परवीन बॉबी के के साथ क्या किया था? इसी के साथ कंगना ने बताया कि उनकी कुछ समय पहले उनकी बात उनके और सुशांत के म्यूचुएल दोस्त ( Kangana Sushant Mutual Friend ) कमल जैन ( Kamal Jain ) से बात की। जिसमें कमल ने उन्होंने बताया कि ‘सुसाइड करने से पहले उनकी बात सुशांत से हुई थी। वह उनसे बहुत ही अजीब तरह से बात कर रहे थे।’ कमल ने यह भी कहा कि सुशांत ने उन्हें कहा कि ‘वह उनके साथ एक बड़ी फिल्म बना लें।’ कंगना ने बताया कि कमल ने बताया कि ‘सुशांत ने सुसाइड क्यों किया है।’ कंगना ने अपने बयान में कहा कि ‘वह उन सब लोगों के नाम बताएंगी जो इस पूरे मामले में शामिल हैं। लेकिन उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि अगर उनसे खुलकर पूछताछ होगी वह तभी उनके नाम बताएंगी।’