कंगना रनौत ने निर्देशक करण जौहर कैंप ( Karan Johar Camp ) पर आरोप लगते हुए कहा कि ‘वह आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए इंडस्ट्री में साजिशें रचते हैं और सुशांत उन लोगों की बातों में आकर यह कदम उठा लिया।’ कंगना का यह भी कहना है कि ‘सुशांत के सुसाइड करने से इन लोगों को जीत मिल गई है। यह लोग हमेशा अपने रिश्तेंदारों को ही बढ़ावा देते हैं। यह एक फिल्म माफिया जो गुट बनाए रखने में विश्वास रखते हैं। कंगना ने बताया कि वह सुशांत की मौत से सदमे में हैं। सुशांत जिन हालतों से गुज़र रहे थे उस वक्त उन्होंने बहुत कुछ सहा होगा। वह अपनी फैमिली से दूर थे। उनकी मां को वह पहले ही खो चुके थे। ऐसे में उनके साथ उनके मुश्किल दौर में इमोशनल सपोर्ट के लिए नहीं था। वहीं जब इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें नीचा दिखाना शुरू कर दिया और उन्हें कहा जाना लगा कि वह एक स्टार बनने के लिए लायक नहीं है। ऐसे में सुशांत के चले जाने से यह उन लोगों की जीत है।’
कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत ने ‘छिछोरे’ ( chichore ) और ‘एमएम धोनी’ ( Ms Dhoni: The untold story ) जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके काम की कभी भी तारीफ नहीं की गई। लेकिन यही फिल्में अगर किसी स्टार किड ( Star Kid ) ने की होती तो वह रातोंरात स्टार बन जाता। करण जौहर ( Karan Johar Party ) कभी भी किसी भी पार्टी में सुशांत को नहीं बुलाया। करण ने उन्हें हमेशा इंडस्ट्री से बाहर रखने की ही कोशिश की।’ कंगना कहा कि ऐसे में हर इंसान सोच में पड़ सकता है कि आखिरकार खुद को कितनी बार साबित करना पड़ेगा कि वह भी एक अच्छा कलाकार है। कंगना ने बताया कि पिछले साल गली बॉय ( Gully Boy ) और छिछोरे रिलीज़ हुई थी। लेकिन सारे अवार्ड्स गली बॉय को दिए गए। जबकि छिछोरे का बिजनेस और उसके रिव्यूज उस फिल्म से ज्यादा थे। मगर इंइस्ट्री के इन लोगों ने अपनी ही फिल्म को बढ़ावा दिया। कंगना ने कहा कि इस इंडस्ट्री में चापलूसी ना हो तो वह आपको बैन कर देते हैं। वहीं टैलेंटेड आउटसाइडर्स को बिल्कुल भी रिस्पेक्ट नहीं दी जाती है।
कंगना ने यह भी बताया कि सुशांत की इमेज ( Sushant Image ) को खराब करने के लिए उनके खिलाफ निगेटिव कैम्पेन ( negative campaign ) चलवाया गया। जिसमें बताया गया कि ‘वह नशे में डूबे हुए हैं। उनके बारें बारें में गंदा-गंदा लिखवाया गया। कंगना ने कहा कि ‘उनके खिलाफ भी लोग अक्सर ऐसी साजिश करते हैं। कंगना बताया कि करण ने सुशांत सिंह की फिल्म ड्राइव के साथ भी यही किया। उन्होंने उनकी उस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ ना करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया। आउटसाइडर्स को डूबने के लिए यह इंडस्ट्री के जाने-माने लोग खुद का पैसा लगाकर उन्हें खुद ही डुबोते हैं जिससे उनकी साजिश कामयाब हो जाए।’