scriptजंगल सफारी की सैर पर निकलीं Kangana Ranaut, हाथों में दूरबीन लिए एक्ट्रेस ने उठाया राइड का लुफ्त | Actress Kangana Ranaut Arrives To Visit Jungle Safari | Patrika News
बॉलीवुड

जंगल सफारी की सैर पर निकलीं Kangana Ranaut, हाथों में दूरबीन लिए एक्ट्रेस ने उठाया राइड का लुफ्त

जंगल सफारी घूमने पहुंची एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut )
जीप में बैठे हुए एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
फिल्म ‘धाकड़’ ( Dhakaad ) में एक्शन करती हुईं आएंगी नज़र

Feb 15, 2021 / 08:28 am

Shweta Dhobhal

Actress Kangana Ranaut Arrives To Visit Jungle Safari

Actress Kangana Ranaut Arrives To Visit Jungle Safari

नई दिल्ली। हमेशा अपने बयानों से विवादाों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जंगल सफारी राइड ( Jungle Safari ) का लुफ्त लेती हुईं दिखाईं दे रही हैं। कंगना ने हाल ही में कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह फुल मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं। कंगना का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे अमिताभ बच्चन से नहीं मिलने दिया गया Rekha को, कहा था- ‘शायद मौत भी…’

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। तस्वीरों में कंगना हाथों में दूरबीन लिए नज़र आ रही हैं। इस दौरान वह ब्लू डेनिम जैकेट और वाइट जींस संग नज़र आईं। साथ ही उन्होंने लॉन्ग बूटस भी पहने हुए थे। कंगना के लुक को उनकी हैट ने और भी खूबसूरत बना दिया। फोटोज को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखते हुए कहा कि ‘रविवार के दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व गई ताकि कुछ सुंदर जानवरों को वह देख पाएं। शानदार झीलों और दृश्यों ने उनका दिन खुशनुमा बना दिया। शुक्रिया एमपी टूरिज्म और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इस बेहतरीन दिन के लिए। शुक्रिया।’

यह भी पढ़ें

Saif-Kareena ने दूसरे बच्चे के होने पर जताई चिंता, बोलें- ‘नहीं चाहते जो तैमूर के साथ हुआ वह उसके साथ भी हो’

https://twitter.com/RazyGhai?ref_src=twsrc%5Etfw

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कंगना फिल्म ‘धाकड़’ ( Dhakaad ) की शूटिंग में बिजी हैं। वह आए सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती ही रहती हैं। हाल ही में कंगना ने निर्देश रजनीश राजी घई संग एक फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक्शन लुक में नज़र आईं थीं। तस्वीरों को शेयर कर कंगना ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने दिन-रात एक कर दिया है। बता दें धाकड़ में कंगना का लुक सामने आ चुका है। जिसमें उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जंगल सफारी की सैर पर निकलीं Kangana Ranaut, हाथों में दूरबीन लिए एक्ट्रेस ने उठाया राइड का लुफ्त

ट्रेंडिंग वीडियो