बॉलीवुड

दिशा पाटनी ने अपने क्वारंटाइन पार्टनर के साथ शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

दिशा ने अपने क्ववांरटाइन पार्टनर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि उनके क्वारंटाइन पार्टनर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हैं तो जनाब आप बिल्कुल गलत हैं।

Apr 09, 2020 / 12:19 pm

Sunita Adhikari

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सितारे इन दिनों घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान सभी सेलेब्स सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं। वहीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) भी इन दिनों अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में दिशा ने अपने क्ववांरटाइन पार्टनर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि उनके क्वारंटाइन पार्टनर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हैं तो जनाब आप बिल्कुल गलत हैं। क्योंकि दिशा इन दिनों अपने डॉगी के साथ वक्त बिता रही हैं।
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके साथ उनका डॉगी सो रहा है। दोनों की ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इससे पहले दिशा ने अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की थी, इसमें एक्ट्रेस सोफे पर पूरी तरह तैयार होकर बैठी थीं। डेनिम जींस और व्हाइट टॉप के साथ दिशा ने ब्लैक बूट्स कैरी कर रखे थे। उनकी इस फोटो पर 16 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि लॉकडाउन से पहले दिशा पाटनी की फिल्म ‘मलंग’ (Malang) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिशा के साथ अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दिशा पाटनी ने अपने क्वारंटाइन पार्टनर के साथ शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.