वैसे इस पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) भी ऐसा कुछ कर चुके हैं। ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) के रिलीज़ के वक्त सलमान खान ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर कर चुलबुल पाडें कर लिया था।
दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ दस जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘तानाजी’ (Tanaji) के साथ है। अभी तक के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक तानाजी, छपाक से काफी आगे निकल गई है। लेकिन इसकी एक बड़ी वजह दोनों फिल्मों को मिली स्क्रीन्स भी माना जा रहा है। तानाजी को छपाक से अधिक स्क्रीन्स मिली हैं।