यह वो दौर था, जब हेलेन और अरुणा ईरानी जैसी एक्ट्रेस खलनायिका के तौर पर स्थापित हो चुकीं थीं। लेकिन बिंदु ने अपने दमदार अभिनय के दम पर खलनायिका के तौर अपने आप को स्थापित करने में सफल हुई थीं। उस जमाने में बिंदु की तुलना अमेरिकन एक्ट्रेस Raquel Welch से की जाने लगी थी।
एक इंटरव्यू के दौरान बिंदु ने कहा था कि वो गालियों को खुद के लिए अवॉर्ड की तरह समझती हैं। बिंदु के लिए इसका मतलब था कि वो अपना काम ठीक से कर रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जब स्क्रिप्ट राइटर उनका किरदार लिखते थे तो उसमें उसके नाम की जगह बिंदु लिखा करते थे। उनके लिए इससे बड़ा कॉम्पलिमेंट कुछ नहीं। खलनायिका के किरदार के अलावा ‘शोला और शबनम’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ में उनकी कमाल की कॉमेडी भी देखने को मिली थी। हालांकि अब वह फिल्मी दुनिया से दूर अपने पति के साथ अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं।