script55 साल की एक्ट्रेस पति की बाहों में झूमी, वायरल हुआ रोमांटिक Video | Actress bhagyashree with husband himalaya dasani at age of 55 Romantic video leak | Patrika News
बॉलीवुड

55 साल की एक्ट्रेस पति की बाहों में झूमी, वायरल हुआ रोमांटिक Video

Bollywood Actress: बॉलीवुड की सुपरस्टार और सलमान खान की एक्ट्रेस का पति के साथ रोमांटिक वीडियो सामने आया है।

Mar 25, 2024 / 11:38 am

Priyanka Dagar

msg1822108393-66750.jpg

एक्ट्रेस का पति के साथ वीडियो आया सामने

Bollywood Actress: सलमान खान की हीरोइन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह पति के साथ काफी रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। यह कोई और नहीं हाल ही में 55 साल की हुई एक्ट्रेस भाग्यश्री हैं।भाग्यश्री का पति हिमालय दासानी के साथ जो वीडियो सामने आया है उसमें एक्ट्रेस पति की बाहों में झूमती दिख रही हैं। पति उन्हें बार-बार गिरने से बचा रहे है।
बता दें, भाग्यश्री ने अपने पति से शादी करने लिए कई परेशानियों का सामना किया और आखिर में उनके प्यार की जीत हुई। इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस का प्यार पति के लिए देखने लायक हैं। हिमालय दासानी भी पत्नी भाग्यश्री को बेहद प्यार करते हैं। इसका सबूत ये वायरल हो रहा वीडियो है। जिससे साफ नजर आ रहा है कि कपल का रोमांस अभी खत्म नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vlnka
भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम पर पति-पत्नी के इस रोमांटिक वीडियो को भी फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। भाग्यश्री और पति हिमालय का जो वीडियो सामने आया है उसमें एक्ट्रेस ‘कितने भी तू करले सितम’ गाने पर डांस कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 55 साल की एक्ट्रेस पति की बाहों में झूमी, वायरल हुआ रोमांटिक Video

ट्रेंडिंग वीडियो