मातम में भी काम की तलाश करते हैं एक्टर!
एक बड़े सेलिब्रिटी के फ्यूनरल का जिक्र करते हुए मुकेश छाबड़ा ने बड़ी बात बताई। अंतिम संस्कार में जहां कई फिल्मी हस्तियां श्रद्धांजलि देने आई थी वहीं कई स्ट्रगलिंग एक्टर्स मातम में मौका ढूंढने पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि एक्टर्स की ये बात बेहद परेशान करती है। मुकेश छाबड़ा ने कहा, “लोगों को एक्टर बनने का इतना ज्यादा शौक है कि वो किसी भी हालत में किसी भी परिस्थिति में मौका नहीं छोड़ते। केवल कॉन्टैक्ट बनाने के लिए कुछ लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। मुझे ये उतावलापन समझ नहीं आता।।” मुकेश ने इसके बाद बताया, “अगर आपने एक्टिंग सीखी है, कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं तो मैं उसका सम्मान करता हूं। आपने कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है, कुछ सीखा नहीं है और आप सीधे आने की कोशिश कर रहे हैं वो भी ऐसे हालातों में। ऐसे में लोगों को सुनना निराशाजनक है जहां वे दुनिया की रियलिटी और अपनी स्थिति के बारे में नहीं सोच रहे होते हैं।”