बॉलीवुड

‘क्रैक’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विद्युत जामवाल पर आई आफत, पुलिस ने थाने में बैठाया

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल को रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी कल ही उनकी अपकमिंग मूवी ‘क्रैक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। आइए जानते हैं आखिर उन्हें पुलिस ने क्यों गिरफ्तार किया है।

Feb 10, 2024 / 05:29 pm

Suvesh Shukla

विद्युत जामवाल को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया।

‘क्रैक’ मूवी के एक्शन स्टार एक्टर विद्युत जामवाल को मुंबई में शनिवार को कथित तौर पर जोखिम भरे स्टंट करने के चलते रेलवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
हेलो मुंबई न्यूज डॉट कॉम वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के बांद्रा ऑफिस में जामवाल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आ रहे है। वेबसाइट के मुताबिक, आरपीएफ ऑफिस बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित है।
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर को कथित तौर पर जोखिम भरे स्टंट करने के चलते हिरासत में लिया गया था, लेकिन अभी तक आरोप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कल ही रिलीज हुआ है ‘क्रैक’ का ट्रेलर
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ मूवी का ट्रेलर शुक्रवार को ही रिलीज किया गया है। मूवी में भी विद्युत खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल बॉलीवुड में खतरनाक स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं। स्टंट कितना भी जोखिम भरा हो वो उसे खुद ही करते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘क्रैक’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विद्युत जामवाल पर आई आफत, पुलिस ने थाने में बैठाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.