’Tandav’ वेब सीरीज पर यूं मचा बवाल, देशभर में हुए केस दर्ज, अब बड़ी परेशानी में निर्माता-कलाकार अब एक्टर सुशांत सिंह (Sushant Singh) ने किसानों के पक्ष में अपनी बात कही है। सुशांत ने कहा कि अब तक सौ से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन वो हिंसा नहीं है।
सुशांत सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘सौ, जी हां एक-सौ से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं अब तक। पर वो हिंसा नहीं है। कुछ क़ानून आए प्राकृत रूप से, और उनकी वजह से मरने वालों की प्राकृत मौत हो गई। इसे हिंसा नहीं कहते। किसने कहा था कि लड़ो और मरो, ज़िंदा रहने के लिए? #FarmersProtest.’ सुशांत सिंह का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
दिल्ली में किसान रैली पर बोलीं हिमांशी खुराना- आज मूड अच्छा नहीं, किसानों को सपोर्ट करो बता दें कि मंगलवार को हुई ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में अब तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इस घटना में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं, एक किसान की मौत भी हुई है। पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा है। कुछ लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।