
Sushant's Last Movie Dil Bechara Song Teaser Out
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की आखिरी फिल्म ( Sushant's last movie Dil Bechara) 'दिल बेचारा' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। जिसके बाद फिल्म का ट्रेलर एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड ( Dil Bechara Trailer Break All Records ) बनाए जा रहा है। यूट्यूब पर फैंस ने सुशांत की आखिरी फिल्म को खूब प्यार दिया। जिसकी वजह से फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखे जाना वाला ट्रेलर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनके इस ट्रेलर ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड ( Dil Bechara Break Hollywood Films Record ) की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। अब 'दिल बेचारा' (Dil Bechara Song teaser) सॉन्ग का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है। जिसे देख उनके फैंस उनके कायल होते जा रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Disney+ Hotstar VIP (@disneyplushotstarvip) on
ओटीटी प्लटेफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार प्लस ( Disney Hotstar Plus ) पर 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) सॉन्ग का टीजर शेयर किया गया है। साथ ही डिजनी हॉटस्टार प्लस ने टीजर को शेयर करते हुए लिखा, "यहां एक जीविका की झलक है, जिसे मन्नी लेकर आया और किजी को छोड़ गया। एआर रहमान का जादू आप सभी के लिए लेकर आए हैं।" टीजर की बात करें तो वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का डांस करते हुए देखा जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी ( Sushant and Sanjana Sanghi ) का यह सॉन्ग कल रिलीज होगा ( Song Will Released Tomorrow )। सुशांत की आखिरी फिल्म देखने के लिए उनके प्रशंसकों में काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ( Sushant last film released on OTT platform ) पर रिलीज़ करने से उनके चाहनेवालों में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' ( Sushant's fans want the film to be released in theaters ) को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित ( Sushant's Mumbai House ) घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या ( Sushant Singh Rajput Suicide ) कर ली थी। जिसके बाद बताया जा रहा था कि वह काफी समय से डिप्रेशन ( Sushant was in depression ) में थे। वहीं बॉलीवुड से लगातार सामाने आ रही प्रतिक्रियाओं में मालूम चला कि सुशांत को छह महीने पहले इंडस्ट्री ( Sushant's banned from bollywood industry ) से बैन कर दिया गया। जिसके बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा गरमाया हुआ है।
Published on:
09 Jul 2020 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
