https://www.patrika.com/tv-news/bigg-boss-season-14-contestants-list-is-out-6428656/
खबरों के अनुसार बिग बॉस 14 से होस्ट सलमान खान के पास डेट्स कम होने के कारण ग्रैंड प्रीमियर को शो के शुरू होने से दो दिन पहले शूट करने का फैसला लिया है। बीते दिन यानी कि गुरुवार को मुंबई फिल्म सिटी में सलमान खान बिग बॉस के प्रीमियर को शूट किया है। वहीं अब देर रात सीज़न 14 के प्रतिभागियों को घर में एंट्री दे दी जाएगी। जिसके पहले से ही इंट्रो एक्ट को शूट कर लिया गया है। बिग बॉस के नए सीज़न में शो के कुछ पुराने कंटेस्टेंट भी शामिल होंगे। जिसमें गौहर खान, हिना खान, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम अभी तक सामने आया है।
https://www.patrika.com/tv-news/sofia-hayat-accuses-bigg-boss-14-makers-of-promoting-nepotism-6423454/
गेम शो बिग बॉस का हर नया सीज़न नई थीम के साथ टीवी पर दस्तक देता है। जानकारी के अनुसार इस सीज़न में पुराने प्रतिभागियों भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। जिसके लिए एक गेस्ट पैनल बनाया गया है। जिसमें अभी तक सिद्धार्थ, हिना और गौहर का नाम फाइनल किया गया है। बताया जा रहा है कि यह तीनों दो सप्ताह तक शो में दिखाई देंगे। आपको बताते चलें कि इस बार टीवी के कई जाने-माने चेहरे दर्शकों को बिग बॉस हाउस में दिखाई देने वाले हैं। जिसमें रूबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राधे मां, ऐजाज खान, शारदुल पंडित, अभिनव शुक्ला, निशांत मलकानी, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली, और प्रतीक सहजपाल जैसे और बड़े कलाकार शामिल है।