18 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत ( Rishi Kapoor Filmy Career )
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई में हुआ था। ऋषि कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शरुआत 18 साल की उम्र में की थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सबसे पहले काम किया था। उन्होंने अपने पिता की फिल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर प्यार से च़ॉकलेटी हीरो भी कहा जाता था।
14 साल की उम्र में ऋषि कपूर को दिल दे बैठी थीं नीतू, शादी के दौरान दोनों हो गए थे बेहोश
ऋषि कपूर का निक नेम था चिंटू
ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor Died ) ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर सन 1973 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने फिल्म बॉबी में काम किया। ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं। ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ से एक बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इस फ़िल्म के लिए उन्हें डेब्यू चाइल्ड अभिनेता का नेशनल अवार्ड मिला था।
एक्टर Rishi Kapoor का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा- मैं टूट गया हूं
कैंसर से थे पीड़ित
ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर का पता चला था। पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में लगभग एक साल कैंसर के इलाज के बाद वतन वापसी की थी। पिछले कुछ दिनों में तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले खबर थी कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और उनकी हालत क्रिटिकल है। अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी।