scriptब्रेकफास्ट करते हुए अभिनेता Rahul Roy ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर, ब्रेन स्ट्रोक के चलते कराया गया एडमिट | Actor Rahul Roy Shared The Latest Picture From The Hospital | Patrika News
बॉलीवुड

ब्रेकफास्ट करते हुए अभिनेता Rahul Roy ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर, ब्रेन स्ट्रोक के चलते कराया गया एडमिट

अभिनेता राहुल रॉय ( Rahul Roy ) ने अस्पताल से लेटेस्ट तस्वीरें की शेयर
नाशता करते हुए दिखाई दिए राहुल रॉय
बताया बहन प्रियंका और डॉक्टर्स ने रखा है डाइट पर
शूटिंग के दौरान हुआ था ब्रेन स्ट्रोक

Dec 17, 2020 / 10:44 pm

Shweta Dhobhal

Actor Rahul Roy Shared The Latest Picture From The Hospital

Actor Rahul Roy Shared The Latest Picture From The Hospital

नई दिल्ली। अभिनेता राहुल रॉय ( Rahul Roy ) को इन दिनों मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट हैं। फिल्म एलएसी : लाइव द बैटल’ ( LAC: Live The Battle ) की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह समय-समय पर अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट देते रहते हैं। कुछ समय पहले राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Rahul Roy Instagram ) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह नाशता करते हुए नज़र आ रहे हैं।

तस्वीरों में उनकी बहन प्रियंका भी उनके साथ नज़र आ रही हैं। फोटोज को शेयर करते हुए राहुल लिखते हैं कि ‘अस्पताल में उनका 19वां दिन है। वह अपना ब्रेकफास्ट एन्जॉय कर रहे हैं। साथ उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर्स और उनकी बहन प्रियंका ने उन्हें सख्त डाइट पर रख दिया है। अंत में राहुल ने सभी को अपना प्यार भी दिया है।’ राहुल का यह पोस्ट देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ब्रेकफास्ट करते हुए अभिनेता Rahul Roy ने अस्पताल से शेयर की तस्वीर, ब्रेन स्ट्रोक के चलते कराया गया एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो