दरअसल, ‘3 जुलाई 2020 को मिलिंद की मां उषा सोमान ( Milind Mother Usha’s Birthday ) का 81वां जन्मदिन था। मां के इस स्पेशल डे पर उन्होंने यह फिटनेस वीडियो शेयर ( Milind Shared Fitness video ) किया था। वीडियो में 81 साल की मिलिंद की मां पुश अप्स ( Milind mother push ups video ) करते हुए नज़र आ रही हैं। उनका यह अंदाज देख अच्छे-अच्छे लोगों का पसीना छूट गया। वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने एक स्वीट सा कैप्शन भी लिखा। जिसमें उन्होंने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा ‘3 जुलाई 2020, लॉकडाउन में जन्मदिन के साथ 81 अद्भुत वर्ष मनाए गए। 15 पुश अप्स के साथ पार्टी और वनीला बादाम केक, जिसे अंकिता ने बनाया है। हैपी बर्थडे आई। हमेशा मुस्कुराते रहिए।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया ( Video viral on social media ) पर काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैन्स कमेंट कर उनकी मां की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वैसे आपको बता दें गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच मिलिंद ने अपने साथ ही मां और पत्नी के कई फिटनेस वीडियो ( Milind fitness video ) साझा किए हैं। इन सभी वीडियो को सोशल मीडिया ( Peolple like Milind video’s ) पर खूब पसंद किया गया है। मिलिंद ने इससे पहले अपनी मां के साथ स्किपिंग ( Skipping with mother ) करते हुए वीडियो साझा किया था। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। मिलिंद के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह अमेजन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) के ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ ( Four More Shorts Please ) में उनकी पावरफुल परफॉरमेंस करते हुए नज़र आए थे।