scriptकादर खान की आखिरी दिनों में ऐसी हो गई थी हालत, अंतिम बार उन्होंने ये कहा था | Actor kader khan death anniversary his last days last words | Patrika News
बॉलीवुड

कादर खान की आखिरी दिनों में ऐसी हो गई थी हालत, अंतिम बार उन्होंने ये कहा था

कादर खान (Kader Khan) की अंतिम दिनों में हालत ऐसी हो गई थी
कादर खान ने आखिरी बार ये कहा था
कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को कहा था अलविदा

Dec 31, 2019 / 11:56 am

Neha Gupta

kader-khan_1546331396.jpeg

Kader Khan

नई दिल्ली | कादर खान (Kader Khan) ने साल 2018 के आखिरी दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बतौर एक्टर, कॉमेडियन और राइटर के तौर पर काम किया। कादर खान ने बॉलीवुड को अपनी जिंदगी के 45 साल दिए लेकिन उनकी लाइफ के कई ऐसे पहलू हैं जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे। उन्होंने लगभग हर बड़े एक्टर के साथ काम किया। अफगानी मूल के कादर खान ने फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जो जगह बनाई है वो अतुलनीय है। कादर खान को दर्शकों ने सबसे ज्यादा कॉमेडी रोल में पसंद किया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी दिनों में उनकी कैसी हालत हो गई थी…

Bigg Boss 13: देवोलीना ने एंट्री कर रश्मि की खोली पोल, लगाई फटकार.. सिद्धार्थ संग किया फ्लर्ट

kader_khan_death_rumors__1546215835.jpg

कादर खान (Kader Khan) ने कनाडा में आखिरी सांसे ली थीं। उनका अंतिम संस्कार भी वहीं किया गया था। बता दें कि कादर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसके वजह से वो कोमा में चले गए थे। इसके चलते ही उन्होंंने दम तोड़ दिया था। एक बार कादर खान ने बताया था कि बहू साहिस्ता उनके लिए अस्पताल में खाना ले जाती थीं क्योंकि उन्होंने अस्पताल का खाना खाने से मना कर दिया था। आखिरी बार कादर ने यही शब्द बोले थे। इसके बाद वो बोलने में असमर्थ हो गए।

शोरूम में दीपिका के लिए लेडीज बैग खरीदने पहुंचे रणवीर सिंह, फैन ने पूछा- भाभी कहां हैं? देखें Video

कादर खान के निधन के बाद उनके एक दोस्त ने बताया था कि 5 दिन तक उन्होंने ना कुछ खाया और ना पानी पिया। कादर खान की निधन की खबर सुन पूरे बॉलीवुड में शोक छा गया था। अमिताभ बच्चन, अर्जुन कपूर, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी तक ने उनको ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी। कादर खान की तीन बेटे थे जिनमें से उनके सबसे छोटे बेटे कद्दुस उनका ख्याल रखा करता थे। कद्दुस ने एक बार बताया था कि कादर खान को लगा करता था कि उन्हें दुनिया भूल चुकी है। उन्हें कभी कोई फोन नहीं करता था, ना ही उनका हाल-चाल लेने की कोशिश करता था। सिर्फ अमिताभ बच्चन ही उन्हें कॉल करते थे। कादर खान को इस बात का दुख था कि उन्होंने इंडस्ट्री के लिए इतना कुछ किया लेकिन उन्हें पद्मश्री जैसे सम्मान का हकदार नहीं समझा गया। हालांकि निधन के बाद उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कादर खान की आखिरी दिनों में ऐसी हो गई थी हालत, अंतिम बार उन्होंने ये कहा था

ट्रेंडिंग वीडियो