बॉलीवुड

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के सेट पर हुआ हादसा, फेमस एक्टर जोजू जॉर्ज हुए बुरी तरह घायल

Actor Joju George Accident: डायरेक्टर मणिरत्नम की नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ की शूटिंग के दौरान फेमस एक्टर हादसे का शिकार हो गए हैं।हेलीकॉप्टर सीन की शूटिंग के समय ये एक्सीडेंट हुआ।

मुंबईJun 13, 2024 / 03:38 pm

Priyanka Dagar

फेमस एक्टर हुए हादसे का शिकार

Actor Joju George Accident: फिल्म ‘ठग लाइफ’ में मणिरत्नम और कमल हासन एक साथ 36 साल बाद नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर आ रही है। फिल्म की शूटिंग के समय मलयालम एक्टर जोजू जॉर्ज बुरी तरह घायल हो गए हैं। एक्टर जोजू जॉर्ज फिल्म की शूटिंग के लिए पुडुचेरी में थे। इस दौरान वह हेलीकॉप्टर सीन को शूट कर रहे थे और उससे कूदते समय उनके पैर में चोट आ गई और वह घायल हो गए।

एक्टर जोजू जॉर्ज के साथ हुआ हादसा (Actor Joju George Accident)

एक्टर जोजू जॉर्ज को चोट लगने के बाद फिल्म के उस सीन को पूरा किया। एक्टर को अब डॉक्टरों ने 3 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। वहीं, खबर है कि फिल्म की शूटिंग लगभग 60 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को कई अलग-अलग जगह शूट किया जा रहा है। नई दिल्ली, राजस्थान और अब पुडुचेरी में फिल्म के सीन शूट हो रहे हैं। प्री-प्रोडक्शन और प्लानिंग के चलते फिल्म निर्माता ने इतने कम समय में लगभग आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें
 

मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद जिंदगी में बढ़ रही आगे, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- कभी हार…

फिल्म ‘ठग लाइफ’ में कमल हासन और जोजू जॉर्ज के अलावा, अभिरामी, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर, गौतम कार्तिक जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन एक साथ तीन किरदार निभाते नजर आएंगे। हाल ही में हुई शूटिंग से कमल हासन का लुक सामने आया था, जिसमें वह काले बाल, दाढ़ी और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए थे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी। खबरों की मानें तो यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के सेट पर हुआ हादसा, फेमस एक्टर जोजू जॉर्ज हुए बुरी तरह घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.