वेब सीरीज़ Aashram में बाबओं को ढोंगी दिखाने पर छिड़ा विवाद, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Arrest_Prakash
वेब सीरीज़ ‘आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड’ ( Aashram Chapter 2: The Dark Side ) में एक बार फिर से समाज में छुपे ढोंगी बाबाओं की काली करतूत को खुलकर दिखाया गया है। कैसे आस्था के जाल में लोगों के विश्ववास का फायदा उठाकर ड्रग्स और गैर-कानूनी कामों को अंजाम दिया जाता है। यही नहीं सीरीज़ में महिलाओं द्वारा बाबाओं पर बंद आंखों से भरोसा करने का घातक अंजाम भी दर्शकों देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो बेहतरीन कहानी के साथ एक बार यह सीरीज धमाका करने आ रही है। इस सीरीज़में कुल 9 एपिसोड होंगे।
डूबते करियर के दौरान बॉबी देओल को लग गई थी शराब की लत, बीवी ने भी छोड़ दिया था साथ
बेहतरीन डायलॉग्स और म्यूजिक के साथ ‘आश्रम चैप्टर 2 द डार्क साइड’ और भी दर्शकों को बांधे रखती है। हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल ने पहले पार्ट को सफलता दिलाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने अपने किरदार के बारें में बात करते हुए कहा था उनके काशीपुर वाले बाबा निराला का वो ऐसा रूप दिखाया गया है। जहां वह अपने फायदे के लिए हर नियम को बदलते हुए दिखाई देंगे। साथ ही सीरीज़ में ऐसे चीज़ें दिखाई देंगी। जिनकी कल्पना दर्शक भी कर सकते हैं। आपको बता दें आश्रम चेप्टर 2 को निर्देशक प्रकाश झा ( Prakash Jha ) द्वारा बनाई गई है। उनकी यह वेब सीरीज़ को 11 नवंबर 2020 से केवल एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर लाइव होगा।