जब Aamir Khan लिखते थे अमिताभ बच्चन की बेटी के लिए लेटर, बेटे ने ही खोला गहरा राज
खबरों की मानें तो शुक्रवार से अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी। नई कॉलर ट्यून जो होगी वह हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषा में होगी। जिसे आवाज़ देंगी जसलीन भल्ला। आपको याद हो तो बिग बी की आवाज़ से पहले जसलीन भल्ला ( Jasleen Bhalla ) अपनी आवाज़ में यह कहती हुईं सुनाई दी थी कि- ‘कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है। मगर, याद रहे हो में बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें…।’
भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों पर पोस्ट कर फंसे Amitabh Bachchan, लोगों ने लगाया वंशवाद का आरोप
आपको बता दें जसलीन एक मशहूर वाइस ओवर आर्टिस्ट हैं। वह पहले भी अपनी आवाज़ में कोरोना से संबंधित कॉलर ट्यून को आवाज़ दे चुकी हैं। बता दें दिल्ली मेट्रो, स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में भी उनकी आवाज़ को सुन चुके हैं।