नेट वर्थ की बात करें तो मुंबई के पॉश इलाके में आमिर का एक आलीशान घर है। साल 2009 में उन्होंने इसे खरीदा था। उस समय इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए थी। आमिर ने अपने घर को बेहद सादगी से सजाया है। सफेद रंग की दीवार, लकड़ी के फर्नीचर, खाट, बुक सेल्फ उनके घर में यह सब देखने को मिलेगा।
आमिर का पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला है। दो एकड़ में फैले इस बंगले को आमिर ने सात करोड़ रुपए में खरीदा था। आमिर को भी कई सितारों की तरह लग्जरी और महंगी कारों का शौक है। आमिर के पास कुल नौ लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए तक है। आमिर के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयज और फोर्ड जैसी कारें तक शामिल हैं।
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की कुल संपत्ती 1862 करोड़ रुपए हैं। वहीं आमिर खान अपनी एक फिल्म के लिए 85 से 100 करोड़ रुपए वसूलते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ वह फिल्म के प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा लेते हैं। आमिर खान विज्ञापन से भी खूब कमाई करते हैं। साल भर में आमिर 120 करोड़ रुपए विज्ञापन से कमा लेते हैं। इतने साल में आमिर ने खूब संपत्ति तैयार कर ली है।