कादर खान के आखिरी वक्त में उनके साथ परिवार मौजूद रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को आज यानी बुधवार को कनाडा में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। (Kader khan Funeral)
मस्जिद में रखी जाएगी बॉडी:
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुपुर्द-ए-ख़ाक करने से पहले उनके पार्थिव शरीर को मस्जिद में रखा जाएगा, जहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में निभाई जाएंगी। बता दें कि कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि घुटनों की गलत सर्जरी की वजह से उनकी तकलीफें बढ़ गई थीं।
अंत समय में पिता से नहीं मिल सके बेटे सरफराज:
रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान के बेटे सरफराज रविवार को टोरंटो में अपनी मां के साथ पहुंचे थे। लेकिन उनका पिता से मिलना नहीं हो सका, क्योंकि तब तक कादर खान की तबियत काफी बिगड़ गई थी और वे कोमा में चले गए थे। कादर खान के बेटे सरफराज खान ने मंगलवार को पिता के निधन की सूचना दी।