scriptऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं अभिषेक बच्चन, इसके पीछे है ये बड़ी वजह | Abhishek Bachchan reveals his love story with Aishwarya Rai | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं अभिषेक बच्चन, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। आज भी इनके बीच में वही प्यार देखने को मिलता है

Sep 01, 2021 / 06:59 pm

Pratibha Tripathi

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai.jpg

Abhishek Bachchan Aishwarya Rai

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। ये जोड़ी हमेशा हर बड़े इवेंट में एक साथ देखा जाती है। बच्चन परिवार के घर एश्वर्या साल 2007 में बहू बनकर आई थीं। तब से लेकर आज तक दोनों के प्यार में किसी तरह की कमी देखने को नही मिली है। लेकिन इसके बाद भी अभिषेक ऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं। इस बात का खुलासा अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया था।

अभिषेक ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुआ बताया था कि कैसे उनकी रोमांटिक डेट एक बार पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी। इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया था, “ हर किसी कपल्स को भी मै यही कहूंगा कि वो बीच पर होने वाले किसी भी तरह के कैंडललाइट डिनर पर भरोसा ना करें, क्योंकि यह पल जीवन का सबसे रोमांटिक पल होता है। मैंने इसी पल को खास बनाने के लिए अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर मालदीव में ट्राई किया था, लेकिन मेरा यह प्लान पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।”

अभिषेक बच्चन ने शादी की दूसरी सालगिरह से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया था, “सबसे पहले तो हम जैसे ही अपने अपनी कुर्सी पर बैठे एक दूसरे को देख रहे थे तभी हवा से सारी मोमबत्तियां बुझ गई रही थी। इसके बाद खाने में हवा के कारण बीच की सारी प्लेट पर आ रही थी, जिससे खाने में मसाले का स्वाद कम रेत का ज्यादा आ रहा था। इसलिए लोगों को मेरी सलाह है कि कृप्या ये चीजें न अपनाएं।”

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के बारे में बताया कि उनके लिए सबसे रोमांटिक पल वो होता है जब हम लोग एक दूसरे के साथ बैठकर घंटो बात करते है। चाहे फिर वो मुद्दा कुछ भी क्यो ना हो। और शादी की दूसरी सालगिरह पर भी हम लोगो ने पूरी रात बैठकर बातें ही की थीं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या राय के साथ कैंडल लाइट डिनर प्लान करने से डरते हैं अभिषेक बच्चन, इसके पीछे है ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो