सोनू सूद ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोनू सूद रात में नागपुर के चंद्रपुर रोड पर सफर कर रहे हैं। वह सड़क किनारे कॉफी पीने जाते हैं। मगर दुकान पर जाते वक्त एक्टर काफ मस्ती के मूड में नजर आते हैं। कॉफी बना रहे दुकान के मालिक से उसका नाम पूछते हैं। दुकान में कॉफी बना रहे लड़के ने अपना नाम अक्षय बताया।
सोनू ने अक्षय से पूछा कि क्या उसे देर रात ग्राहक मिलते हैं क्योंकि उस समय लगभग 11 बजे थे और उसने सुबह से कितने कप बेचे हैं? इस सवाल के जवाब में लड़के ने कहा, “सुबह से 200 -300 कप बेच चुका हूं।” तभी सोनू सूद लड़के से मजाक करते हुए पूछते हैं कि क्या वह उन्हें अपना पार्टनर बनाएगा? सोनू सूद कहते हैं, “मुझे पार्टनरशिप दे दे। क्या नाम है तेरी दुकान का।” लड़का उन्हें बताता है कि उसने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘तलाफ पान’ रखा है।
इसी बीच सोनू सूद दुकान के पास खड़े एक शख्स मिलते है, जो गुटखा खा रहा होता है। सोनू ने उस शख्स को इसके लिए खूब डांटा। सोनू सूद ने शख्स से पहले उसका नाम पूछा। शख्स जैसे ही अपना नाम बताने वाला होता है, सोनू उसे सवाल कर बैठते हैं कि क्या उसने गुटखा खाया है। इसके बाद सोनू सूद कॉफी शॉप पर खड़े इस आदमी को गुटखा थूकने को कहते हैं।
इतना ही नहीं सोनू सूद ने उस शख्स से उसका नाम भी पूछा तो उसने जवाब दिया कि मेरा नाम नागेश है। तब सोनू सूद कहते हैं कि नागेश को फिर कभी गुटखा नहीं खाना चाहिए। शख्स के गुटखा थूकने के बाद सोनू सूद उससे कहते हैं, “आज के बाद गुटखा नहीं खाना। बंद करेगा पक्का?”
इसके साथ ही सोनू सूद दुकान वाले को सलाह देते हैं कि इसको गुटखा मत दिया कर, परिवार खराब हो रहा है इसका। इसे कॉफी पिलाया कर। बात करें सोनू सूद के आगामी फिल्म की तो वह जल्द ही वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सोनू सूद कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे।