scriptगुटखा खाने वाले को सोनू सुद ने सिखाया सबक, वायरल हुई वीडियो | 'Abey Gutkha Kyu Khata Hai Bey,' Sonu Sood Makes Man Spit Gutkha At Coffee stall, Video goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

गुटखा खाने वाले को सोनू सुद ने सिखाया सबक, वायरल हुई वीडियो

कोरोना काल में सोनू सूद ने ज़रूरतमंदों की मदद का सिलसिला जो शुरू किया वो आज भी जारी है। इसके साथ ही वह सड़कों पर दुकान लगाने वाले लोगों के पास जाकर उनकी मदद करते रहते हैं। हाल ही में वह सड़क पर लगे एक कॉफी शॉप नजर आए। यहां उन्होंने दुकान वाले के साथ मस्ती भी की, तो एक व्यक्ति को गुटखा खाने के लिए भी डांट दिया।

Jan 16, 2023 / 05:47 pm

Archana Keshri

'Abey Gutkha Kyu Khata Hai Bey,' Sonu Sood Makes Man Spit Gutkha At Coffee stall, Video goes viral

‘Abey Gutkha Kyu Khata Hai Bey,’ Sonu Sood Makes Man Spit Gutkha At Coffee stall, Video goes viral

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने अभिनय से ज्यादा अपने सामाजिक कार्यों के लिए लोकप्रिय हैं। सोनू सूद ने कोरोना के दौरान जरूरतमंदों की मदद शुरू की थी जो आज भी जारी है। अब तो उनके घर के बाहर भी अक्सर सैकड़ों फैंस की भीड़ लगी रहती है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में एक वीडियो में सोनू गुटखा खाने वाले शख्स को डांटते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
कॉफी पीने के लिए नागपुर के रोड पर निकले सोनू
सोनू सूद ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोनू सूद रात में नागपुर के चंद्रपुर रोड पर सफर कर रहे हैं। वह सड़क किनारे कॉफी पीने जाते हैं। मगर दुकान पर जाते वक्त एक्टर काफ मस्ती के मूड में नजर आते हैं। कॉफी बना रहे दुकान के मालिक से उसका नाम पूछते हैं। दुकान में कॉफी बना रहे लड़के ने अपना नाम अक्षय बताया।
सोनू ने दुकान वाले से मांगी पार्टनरशिप
सोनू ने अक्षय से पूछा कि क्या उसे देर रात ग्राहक मिलते हैं क्योंकि उस समय लगभग 11 बजे थे और उसने सुबह से कितने कप बेचे हैं? इस सवाल के जवाब में लड़के ने कहा, “सुबह से 200 -300 कप बेच चुका हूं।” तभी सोनू सूद लड़के से मजाक करते हुए पूछते हैं कि क्या वह उन्हें अपना पार्टनर बनाएगा? सोनू सूद कहते हैं, “मुझे पार्टनरशिप दे दे। क्या नाम है तेरी दुकान का।” लड़का उन्हें बताता है कि उसने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘तलाफ पान’ रखा है।
https://twitter.com/hashtag/supportsmallbusiness?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सोनू ने डांट कर शख्स से थूकवाया गुटखा
इसी बीच सोनू सूद दुकान के पास खड़े एक शख्स मिलते है, जो गुटखा खा रहा होता है। सोनू ने उस शख्स को इसके लिए खूब डांटा। सोनू सूद ने शख्स से पहले उसका नाम पूछा। शख्स जैसे ही अपना नाम बताने वाला होता है, सोनू उसे सवाल कर बैठते हैं कि क्या उसने गुटखा खाया है। इसके बाद सोनू सूद कॉफी शॉप पर खड़े इस आदमी को गुटखा थूकने को कहते हैं।
सोनू ने गुटखा न खाने की दी सलाह
इतना ही नहीं सोनू सूद ने उस शख्स से उसका नाम भी पूछा तो उसने जवाब दिया कि मेरा नाम नागेश है। तब सोनू सूद कहते हैं कि नागेश को फिर कभी गुटखा नहीं खाना चाहिए। शख्स के गुटखा थूकने के बाद सोनू सूद उससे कहते हैं, “आज के बाद गुटखा नहीं खाना। बंद करेगा पक्का?”
सोनू ने दुकान वाले को दी सलाह
इसके साथ ही सोनू सूद दुकान वाले को सलाह देते हैं कि इसको गुटखा मत दिया कर, परिवार खराब हो रहा है इसका। इसे कॉफी पिलाया कर। बात करें सोनू सूद के आगामी फिल्म की तो वह जल्द ही वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में सोनू सूद कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

भारतीय सेना के जवानों ने हिमालय पर सोनू सूद को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गुटखा खाने वाले को सोनू सुद ने सिखाया सबक, वायरल हुई वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो