हाथरस में युवती के साथ किए गए गैंगरेप और बर्बरता से देश दहल गया है। यूपी के कई जिलों से इस तरह के मामलें लगातार सामने आ रहे हैं। हाथरस में एक अलग तरह की राजनीति देखने को मिली रही है। जिसको लेकर संदीप कुमार ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- बहुजन समाज के लोगों बताओ, इस आदमी ने हमारी बहन मनीषा के लिये कुछ बोला क्या? नेता के इस ट्वीट पर पहले तो सोनू के फैंस ने उन्हें लताड़ लगाई। उसके बाद खुद सोनू ने ट्वीट करते हुए उन्हें जवाब दिया।
सोनू ने अपने पुराने ट्वीट (Sonu Sood tweet) का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- हमारी बहन के जाने से इस देश के साथ-साथ मेरा भी दिल टूटा था मेरे भाई। सोनू ने हाथरस की खबर सामने आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा था- दिल टूट गया। #HathrasHorror
सोनू के जवाब देते ही उनके फैंस ने भी उन्हें सपोर्ट किया। सभी सोनू की खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उनसे मदद भी मांगने लगे। बता दें कि नेता संदीप कुमार का नाम 2016 में हुई सेक्स सीडी कांड में भी आ चुका है। जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।