आमिर खान( Aamir Khan)
आमिर खानन( Aamir Khan) एक समय में सबसे बड़े चेन स्मोकर्स रहे हैं। लेकिन बच्चों के पैदा होने के बाद उन्होनें इससे दूर रहना उचित समझा। इसके अलावा उऩके बच्चों जुनैद और इरा ने भी लगातार प्रेशर बनाते हुए उन्हें इस आदत से छुटकारा दिलाने में मदद की।
सलमान खान(Salman Khan)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) को भले ही शादी का नशा ना हुआ हो लेकिन एक दौर में वो सबसे बड़े चेन स्मोकर थे लेकिन एक नर्व की बीमारी ने उनकी जिंदगी बदल दी थी। सलमान खान Trigeminal neuralgia नाम के फेशियल नर्व डिसऑर्डर से जूझ रहे है। और इस बीमारी के बाद उन्होनें इस बुरी आदत को छोड़ने का फैसला किया। इस बीमारी के बारे में बताया गया कि यह इतनी खतरनाक बीमारी है जिससे इंसान को सुसाइड तक कर लेता है।
रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor)
रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) भी इस आदत से दूर नही थे वो भी एक दिन में 30 से 40 सिगरेट फूंक ही जाते थे हालांकि इस आदत को छुड़ाने की कोशिश कई लोगों ने भी की। और धीरे धीरे उन्होनें इस कम करना शुरू किया अभ आज के समय में वो इस नशे से काफी दूर रहते है। रणबीर की मां नीतू कपूर ने भी उनकी इस मामले में काफी मदद की थी।
फरदीन खान(Fardeen Khan)
फरदीन (Fardeen Khan)को इस नशे की लत पिता के दीर चले जाने के कारण हुई। पिता फिरोज खान की मौत के बाद वो काफी स्मोकिंग करने लगे। हालांकि कई प्रयासों के बाद फरदीन इसे छोड़ पाने में कामयाब रहे थे।
कोंकणा सेन शर्मा(Konkona Sen Sharma)
कोंकणा सेन शर्मा भी इस नशे की आदत का शिकार थी। वह भी एक दौर में चेन स्मोकर रह चुकी हैं। हालांकि प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया था।