कहा जाता है कि जुनैद अपने पिता आमिर के नक्शेकदम पर चल सकते हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने इस तरह की फिल्म को पसंद किया है। जुनैद की फिल्म ‘महाराज’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी कहानी साल 1800 में सेट है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम आदमी जो पेशे से पत्रकार है, वह समाज में एक आदर्श व्यक्ति की तरह उभरता है।
जवान ब्लॉकबस्टर होने के बाद फैंस को शुक्रिया कहने आए शाहरुख, बोले- ‘दीपिका को तो मैंने मुर्ख बनाया’
लोग उसे जनता के मसीहा के रूप में मानने लगते हैं। यह पत्रकार कई ऐसी घटनाओं का खुलासा करता है जिससे समाज की नींव हिल जाती है। यशराज फिल्म्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस नए प्रोजेक्ट के बारे में लिखा, ‘नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ब्लॉकबस्टर का नया युग लाने के लिए जुटे हैं। जल्द आ रहा है…।’