आमिर खान मुस्लिम हैं इसलिए नहीं करते थे नमस्ते, इस फिल्म की शूटिंग के बाद समझ आई नमस्कार की ताकत
Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में TGIKS यानी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि कब उनको मुस्लिम होने के नाते नमस्ते की पावर का पता चला था।
Aamir Khan: बॉलीवुड स्टार आमिर खान हाल ही में TGIKS यानी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया कि कब उनको मुस्लिम होने के नाते नमस्ते की पावर का पता चला था।
आमिर खान ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) में बताया कि मुस्लिम होने के नाते वो पहले नमस्कार नहीं करते थे। पहले वो हाथ उठाकर आदाब किया करते थे। मुस्लिम परिवार से होने के चलते वो हाथ जोड़कर कभी नमस्कार नहीं करते थे, लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें नमस्कार की पावर का एहसास हुआ।
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे आमिर खान
आमिर खान (Aamir Khan) ने कपिल शर्मा को बताया कि फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) की शूटिंग के दौरान उन्हें इसका एहसास हुआ। उन्होंने कहा- ‘मैं जब भी शूटिंग के लिए पंजाब के किसी इलाके में जाता तो लोग हाथ जोड़कर मेरा अभिवादन करने को खड़े रहते थे। फिर चाहे कोई भी वक्त हो, उन्होंने ना कभी मुझे परेशान किया और ना ही मेरे काफिले को रुकने दिया।’
यह भी पढ़ें: क्या विवादों का सीरियल बन चुका है TMKOC? शो से जुड़े ये 7 मामले इसी तरफ करते हैं इशारा आमिर खान ने बताया कि पंजाब के लोग बड़े ही प्यारे होते हैं, उनका पंजाबी कल्चर उन्हें बहुत ही पसंद है। एक्टर ने कहा कि पंजाब में उन्होंने 2 महीने से अधिक समय तक शूटिंग की थी। तब उन्हें समझ में आई नमस्कार की अहमियत। आमिर ने कहा-’नमस्ते बहुत ही अद्भुत भावना है।’
आमिर खान ने इस शो में अपने करियर से जुड़े बहुत से किस्से बताए हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द ही फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और ‘लाहौर: 1947’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे। इनकी शूटिंग जारी है।