‘लाल सिंह चड्ढा’ के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। अद्वैत ने आमिर की इससे पहले वाली मूवी ‘सिक्रेट सुपरस्टार’ को निर्देशित किया था। मूवी को आमिर खान, किरण राव और वॉयकाम 18 स्टूडियो प्रोड्यूस कर रहे हैं।
आमिर पहुंचे तुर्की
इसी बीच आमिर खान अपनी टीम के साथ तुर्की पहुंच गए हैं। यहां पर वह अपनी मूवी की शेष शूटिंग को पूरा करेंगे। बताया जाता है कि भारत में शूटिंग के कड़े नियमों के चलते उन्होंने विदेश का रूख किया है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें आमिर टीशर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर मास्क और हाथों में सामान है।
बता दें कि जून के आखिरी में आमिर खान का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) हो गया था। इस पर अभिनेता ने तुरंत बीएमसी को सूचित किया और उनके सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में जाने और टेस्ट करवाने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की मूवी ‘बेलबॉटम’ ( Bell Bottom Movie ) की टीम शूटिंग के लिए विदेश गई है। यहां इस मूवी का बचा हुआ हिस्सा शूट किया जाना है। मूवी की स्टारकास्ट में हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) , वाणी कपूर ( Vaani Kapoor ) और लारा दत्ता ( Lara Dutta ) का नाम भी जुड़ गया है।