ऐड में आमिर और कियारा दुल्हा-दुल्हन के रोल में नजर आ रहे हैं, जो एक कार में अपनी शादी से घर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि उनमें से कोई भी अपने घर से निकलने से पहले बिदाई के दौरान नहीं रोया, तब ये पता चलता है कि सामान्य प्रथा के उल्टा, ये दूल्हा है, जो कियारा के बीमार पिता की देखभाल करने में उनकी मदद करने के लिए दुल्हन के घर गया है।
Alia Bhatt की कार्बन कॉपी ने लूटी एक्ट्रेस की लाइमलाइट! फैंस हैरान होकर बोले – ‘छोटी गंगूबाई…’
लोगों का कहना है कि टीवी ऐड में हिंदू रीति-रिवाज के उल्टा दिखाया गया है। जहां बताया गया कि ऐड में दुल्हन इस परंपरा को निभाती है, लेकिन ऐड में दूल्हा उसके नए घर में पहला कदम रखता है। आमिर फिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और हिंदी में कहते हैं कि ‘सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों चलती रहें? इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं, ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले’।
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर #AamirKhan_Insults_HinduDharma ट्रेंड कर रहा हैं। साथ ही यूजर्स भी आमिर के इस ऐड को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि ‘मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि एयू बैंक कब से सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए जिम्मेदार हो गया है। ऐसे विज्ञापनों के लिए केवल हिंदू धर्म को ही क्यों चुना जाता है और अगर ऐड निर्माता निकाह को देखते हुए ऐसे विज्ञापन बनाने की हिम्मत करते हैं’।