scriptDangal 2: विनेश फोगाट पर बनेगी ‘दंगल 2’? ऐतिहासिक जीत के बाद आमिर खान के फैंस ने किया याद, बोले- लिख गई कहानी… | aamir khan film dangal 2 trending after vinesh phogat victory at paris olympics 2024 | Patrika News
बॉलीवुड

Dangal 2: विनेश फोगाट पर बनेगी ‘दंगल 2’? ऐतिहासिक जीत के बाद आमिर खान के फैंस ने किया याद, बोले- लिख गई कहानी…

Dangal 2: पेरिस 2024 ओलंपिक में विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड में ‘दंगल 2’ ट्रेंड करने लगा है। फिल्म ‘दंगल’ के फैंस आमिर खान को याद कर ‘दंगल 2’ की मांग कर रहे हैं।

मुंबईAug 07, 2024 / 10:12 am

Kirti Soni

विनेश फोगाट

विनेश फोगाट

Dangal 2: विनेश फोगाट की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरा देश खुशी से गदगद है। विनेश फोगाट ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती 50 किग्रा वर्ग में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। विनेश फोगाट की जीत के बाद एक्स पर विनेश फोगाट के साथ ‘दंगल 2’ ट्रेंड करने लगा। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को याद कर सोशल मीडिया पर ‘दंगल 2’ की मांग करने लगे।

फिल्म ‘दंगल 2’ की मांग

पेरिस 2024 ओलंपिक में विनेश फोगाट की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग ये ट्रेंड कर रही हैं। विनेश फोगाट की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को याद कर रहे हैं। आमिर खान को याद कर सोशल मीडिया पर फिल्म ‘दंगल 2’ की मांग कर रहे हैं। विनेश फोगट की जीत के बाद एक्स पर कई लोगों ने पहलवान की फोटो शेयर कर लिखा कि विनेश फोगाट ‘दंगल 2’ की कहानी लिख रही हैं। कई फैंस ने ये भी लिखा कि ‘दंगल’ का सीक्वल बनना चाहिए।



फोगाट सिस्टर्स पर आधारित है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।  इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म  ‘दंगल’  की कहानी पूर्व रेसलर महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘दंगल’ में आमिर के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जायरा वसीम, दिवंगत चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर और साक्षी तंवर नजर आए थे। विनेश फोगाट की बात करें तो वह गीता फोगाट और बबीता फोगाट की कजिन सिस्टर हैं। विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में शानदार जीत और सिल्वर मेडल पक्का करने के बाद नेटीजंस स्पोर्ट्स बायोपिक ‘दंगल 2’ की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये है कि कब तक ‘दंगल’ के सीक्वल का ऐलान होता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Dangal 2: विनेश फोगाट पर बनेगी ‘दंगल 2’? ऐतिहासिक जीत के बाद आमिर खान के फैंस ने किया याद, बोले- लिख गई कहानी…

ट्रेंडिंग वीडियो